इनमें रायपुर के नौ, दुर्ग का एक, राजनांदगांव का एक, बालोद का एक, बेमेतरा का दो, बलौदाबाजार का दो, बिलासपुर का एक, कोरबा का दो, सरगुजा का एक, कोरिया का तीन, सूरजपुर का एक, बलरामपुर का एक, जशपुर में बस्तर के तीन, बस्तर के एक, कोंडागांव के तीन और कांकेर के दो मामले हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 11,51,784 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,37,376 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 374 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 14,034 लोगों की मौत हो चुकी है।
