जनादेश/डेस्क: ट्विटर के नए मालिक इन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में एलन मस्क ने अपनी टेस्ला कंपनी के 19.5 मिलियन शेयर बेच दिए हैं। इनकी कीमत करीब 3.95 बिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 32.5 हजार करोड़ रुपये) है। हालांकि शेयर बेचने से मस्क की नेटवर्थ में काफी गिरावट दिखने को मिली है।
दरअसल एलन मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब उन्होंने कुछ ही दिन पहले ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्विटर टेकओवर के बाद एलन मस्क काफी अधिक व्यस्त हो गए हैं। जिसका असर टेस्ला के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। इसी वजह से टेस्ला के शेयर 52 सप्ताह के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर नीचे पहुंची है। लेकिन अब भी मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। देखा जाए तो मस्क की संपत्ति लगातार कम हो रही है। बीते 2 दिन में ही उनकी संपत्ति में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीति 27 अक्टूबर 2022 को मस्क आधिकारिक तौर पर ट्विटर के मालिक और सीईओ बने। जिसके बाद कई तरह के बड़े बदलाव और फैसले लिए जा रहे हैं। एलन मस्क ने बताया कि वे पहले हफ्ते में 78 घंटे काम करते थे, जो अब बढ़कर 120 घंटे हो गया है। एक बार ट्विटर का कारोबार सही तरह से चलना शुरू हो जाएगा, तो उनके ऊपर से दबाव कम हो जाएगा।