जनादेश/नई दिल्ली: मानसून एक बार फिर राज्यों में वापसी कर रहा हैं। दो दिन पहले ही जहां सप्ताह भर वर्षा नहीं होने का पूर्वानुमान जारी किया था, वहीं अब सप्ताह भर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। देश के कुछ राज्यों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य में अगले 2-3 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, कम दबाव के क्षेत्र के कारण कई राज्यों से मानसून चला गया है लेकिन , बंगाल की खाड़ी से सटे राज्यों में बारिश की संभावना है।
वहीं दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ के कुछ हिस्सों से आज से मॉनसून फिर से वापस आ गया है। जिसके तहत अगले 2-3 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा होगी, उत्तर-पश्चिमी और आसपास के उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर निम्न दबाव क्षेत्र के कारण बारिश होगी।
21 तारीख को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी गिरावट और गरज के साथ बारिश,गंगीय पश्चिम बंगाल में 21 और 22 तारीख को विदर्भ और 20 से 23 तारीख के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 21 से 23 तारीख के दौरान अरूणाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 22 और 23 सितंबर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश में भी बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत में निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती प्रवाह के कारण, अगले 05 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि उड़ीसा के तट पर निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ झारखंड और उड़ीसा के पटल पर पहुंचेगा, जिसस आगामी 2 दिनों में आने वाले अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। और अगले 5 दिन मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि हल्की कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
वहीं दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बरसात होगी. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहने का अनुमान है।