जनादेश/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी वारदात की घटना सामने आ रही है। आपको बता दें कि मात्र बीड़ी मांगने पर एक नाबालिग ने युवक की सरेराह हत्या कर दी। आरोपी 16 वर्ष का नाबालिग है। और आरोपी ने युवक पर ड्रैगन नाइफ से 25 से ज्यादा वार किए। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद खून से सने कपड़ों में आरोपी नाबालिग हाथ में ड्रैगन चाकू लेकर पुलिस बूथ में पहुंच गया और हवलदार के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। मृतक की पहचान नवजीवन कैंप, गोविंदपुरी में रहने वाले शिवा उर्फ मोनू (22) के रूप में हुई है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिवा पहले मिस्त्री का काम करता था। इन दिनों वह बेरोजगार था। मंगलवार रात करीब एक बजे उसने आरोपी नाबालिग से बीड़ी मांगी। नाबालिग ने बीड़ी होने से मना कर दिया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस कहासुनी में नाबालिग आग बबूला हो गया और वह अपने घर से बड़ा वाला ड्रैगन नाइफ निकाल लाया और शिवा पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
वहीं पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1 बजे गोविंदपुरी थाने के स्टाफ पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध को देखा और उसकी तलाशी ली गई जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति के पास से खून से सना चाकू बरामद किया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने हत्या को अंजाम दिया है। इसपर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खून से लथपथ एक युवक मिला जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि बीड़ी को लेकर उसका मृतक से झगड़ा हुआ था जिसपर उसने चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।