टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी Maruti की एसयूवी!  

जनादेश/डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Jimny को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी के बाजार में आने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं। हालांकि कंपनी इसके थ्री-डोर वर्जन का प्रोडक्शन भारत में कर रही है, जिसे ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाता है, लेकिन अब कंपनी इसके फाइव-डोर वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है। ऐसा पहली बार है कि इसके फाइव-डोर वर्जन को देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी आगामी 2023 के ऑटो शो के दौरान इस ऑफरोडिंग एसयूवी को देश के सामने पेश कर सकती है।

बता दें कि जिम्नी के स्ट्रेच्ड व्हीलबेस संस्करण को कुछ समय पहले यूरोप में टेस्टिंग करते हुए देखा गया था, और अब इंडियन मार्केट में इसको स्पॉट किया जाना इस बात को साफ करता है कि जल्द ही इसे बाजार में पेश किया जाएगा। जिम्नी अपने नो-फ्रिल्स ऑफ-रोड विशेषताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी मशहूर है। इंडियन मार्केट में आने के बाद यह एसयूवी मुख्य रूप से महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।