जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । आज यानी 13 अप्रैल, गुरुवार को माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज के सीजीएम कोर्ट में पेशी थी और उसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई । चैकअप के दौरान पाया गया कि बी.पी काफी बढा हुआ था। जिसका कारण यह बताया कि शायद गर्मी लगने और नींद पूरी न होने की वजह से तबीयत खराब हुई है।
पेशी से पहले अतीक अहमद के वकील निसार अहमद ने कहा कि पुलिस को रिमांड क्यों चाहिए? जब वह हाई प्रोफाइल जेल में है तो उनसे पूछताछ की क्या जरूरत है , यह साजिश है और हम इसका विरोध करेंगे । कल देर शाम खौफ के साये में ही सही लेकिन यूपी का बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद साबरमती से करीब 12500 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर प्रयागराज के नैनी जेल सुरक्षित पहुंचा। 28 घंटे के इस लंबे सफर में यह काफिला कई बार रुका और मिडिया से बात-चीत की।
अतीक के भाई अशरफ की भी पेशी थी जिन्हे बरेली जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया। अलग अलग जेल में होने के बावजुद भी दोनो के बयानों मे कोई फर्क नही था।
यूपी पुलिस कोर्ट से दोनों को रिमांड पर लेने की मांग करेगी ताकि पूछताछ कर उमेशपाल मर्डर के गुनहगारों को सजा दिलाई जा सके। 24 फरवरी को बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की उसी के घर के बाहर सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी।
जिसके बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने 25 फरवरी को ही अतीक, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों और 11 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उमेश पाल के अपहरण के जुर्म में अतीक को उम्र कैद की सजा मिल चुकी है और अब मामला उमेश पाल की हत्या का है।