जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज CBI के दफ्तर नहीं गए। शराब घोटाला मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सिसोदिया ने एजेंसी से एक हफ्ते का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली बजट 2023-24 की तैयारी चल रही है और मैं इसी काम में बिजी हूं। इस वजह से मुझे और समय दिया जाए।
CBI ने सिसोदिया को आज के लिए राहत दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के लिए जल्द ही दूसरा समन जारी किया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने मामले में कहा कि मुझे कल CBI का नोटिस मिला था और आज ही पूछताछ के लिए बुला लिया। इस समय मैं दिल्ली का बजट बनाने के काम में लगा हूं। बजट के काम में देरी नहीं हो, इसलिए एक-एक दिन मेरे लिए अहम हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं CBI के सवालों से नहीं भाग रहा, सिर्फ यह कह रहा हूं कि बजट के काम में इसका असर न हो। सिसोदिया आगे बोले कि मैंने CBI से पूछताछ के लिए फरवरी अंत तक का समय मांगा है। मैं CBI के हर सवाल का जवाब दूंगा। मैं भाग नहीं रहा।