असद अहमद के एन्काउंटर पर कंगना ने दी योगी आदित्यनाथ को बधाई

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर कंगना रनौत का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अपना भाई बताया है। कंगना ने कहा है कि उनके भाई जैसा इस दुनिया में कोई नहीं है। जाहिर है कि कंगना कई मौकों पर योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ कर चुकी हैं। पिछले साल भी जब योगी दोबारा सीएम बने थे तो कंगना ने उन्हें पर्सनली मिल कर बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हाल के चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद आज मुझे महाराज जी से मिलने का सौभाग्य मिला। उनके अंदर लोगों को लेकर चिंता और करूणा है जिसने मुझे काफी प्रभावित किया। उनसे मिल कर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

कल से ही पूरे देश में यूपी पुलिस और असद का एनकाउंटर ट्रेंड कर रहा है और हर कोई उसकी मौत की खबर से खुश है क्योंकि असद वो शख्स था जिसने दो निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। बीते गुरुवार को यूपी पुलिस ने उसे झांसी से मार गिराया।

एनकाउंटर की खबरें चर्चा में आते ही कुछ लोग इसे यूपी सरकार की कामयाबी बताने लगे। इसी बीच कंगना ने भी योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी है। अक्टूबर 2022 में कंगना रनौत को यूपी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। ये सरकार का एक अहम स्कीम है जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को अपनाना और इसे प्रोत्साहित करना है इसलिए राज्य के हर जिले में इसके लिए प्रोग्राम बनाए गए हैं।

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होने हाल ही में अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म की है।जिसमें कंगना इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। कंगना के मुताबिक, ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी तक गिरवी रख दी है।

इस फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना ही कर रही हैं। फिल्म में कंगना के साथ महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और विशाक नायर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *