जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । काजोल को बॉलीवुड की बिंदास गर्ल में से एक मना जाता है, लेकिन उन्हे बॉलीवुड में आने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। साल 1993 में आई ‘बाजीगर’ मूवी से काजोल को जबरदस्त पहचान मिली।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आज भी लोग उन्हें स्किन टोन के कारण ताने मारते हैं। वहीं साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ है को लेकर भी काजोल ने 24 साल बाद कुछ खुलासे किए हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। वहीं सलमान खान इस फिल्म में अमन का रोल निभा रहे थे और रानी मुखर्जी ने सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम किया था। इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर असल में वह अंजली की जगह होतीं तो क्लाइमेक्स में राहुल नहीं, बल्कि अमन के साथ जाना पसंद करतीं और अगर अंजली का किरदार मेरे हिसाब से होता तो मैं कभी साड़ी नहीं पहनती। मैं हमेशा कॉलेज लाइफ की तरह ही ट्रैक पैंट्स और महंगे जूते पहनती।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘सरजमीन’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वह आखिरी बार ‘सलाम वेंकी’ में नजर आई थी।