दरोगा के बेटे ने खुलवाए 800 फर्जी बैंक खाते

जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। छात्रवृत्ति घोटाले में एजेंट दारोगा के बेटे ने फिनो बैंक में करीब 800 फर्जी बैंक खाते खुलवाए थे। लखनऊ में तैनात सब इंस्पेक्टर के बेटे अमित कुमार मौर्य ने खाता खुलवाने के लिए अधिक कमीशन लेने के लालच में गरीबों की छात्रवृत्ति लूट ली। एक कॉलेज संचालक ने गुवाहाटी में फॉर्मेसी कॉलेज बनाने के लिए करोड़ों रुपये की भूमि खरीदी है। उसकी तमाम संपत्तियां मुंबई, दिल्ली, नोएडा, बलरामपुर, बाराबंकी और उत्तराखंड में भी होने के प्रमाण मिले है।

ईडी ने छापेमारी की जद में आए कॉलेज संचालकों को अगले हफ्ते से पूछताछ के लिए तलब किया है। संचालकों को उनके परिजनों और करीबियों के बैंक खातों, बीते दस वर्षों के दौरान खरीदी गयी संपत्तियां के दस्तावेज आदि केसाथ बुलाया गया है। संचालक, एजेंट्स आदि 110 लोगों को नोटिस भेजने की कवायद शनिवार को जारी थी।

खातों में घुमाते रहे रकम

छापेमारी में सामने आया है कि घोटाले की काली कमाई को जांच एजेंसियों की नजरों से बचाने के लिए कॉलेज संचालकों ने कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने परिजनों और करीबियों के बैंक खातों में नगदी जमा की और उसे दूसरे खातों में ट्रांसफर करते रहे। बाद में उसे अपने खाते में वापस लेकर संपत्तियों में निवेश कर दिया।

निजी बैंकों के लिए खाते खोलता था फिनो

फिनो पेमेंट बैंक पहले फिनो पे-टेक लिमिटेड कंपनी थी। ये निजी बैंकों केलिए ग्रामीण इलाकों में खाते खोलने और अन्य बैंकिंग सुविधाएं दिलाने का काम करती थी। ग्रामीणों को घर पर ही पैसा जमा कराने और भुगतान पाने की सुविधा देती थी।

इस वर्ष 2006 में रिषी गुप्ता ने शुरू किया था। जून, 2017 में इसे पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस मिल गया। वर्तमान में फिनो बैंक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, आरडी और एफडी जैसी कई सुविधाएं देता है। इसके एजेंटों की ग्रामीण इलाकों में अच्छी पकड़ है। छात्रवृत्ति घोटाले में एजेंटों ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए केवाईसी नियमों में ढिलाई का फायदा उठाया।