दूसरे टेस्ट में भारत को 115 रन का टारगेट: ऑस्ट्रेलिया 90 मिनट में ऑलआउट

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है और पहला सेशन समाप्त हो चुका है।

भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला है। जवाब में टीम इंडिया ने एक विकेट पर 14 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा नाबाद हैं। केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने कैरी के हाथों कैच कराया।

कंगारू टीम दूसरी पारी में 113 रन पर ऑलआउट हो गई है। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि मार्नस लाबुशेन 43 रन बनाकर आउट हुए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट चटकाए। इस सीरीज में जडेजा ने दूसरी बार 5 या फिर उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन को भी तीन सफलताएं मिलीं।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम 262 रन पर ऑलआउट हुई। मेहमान टीम को पहली पारी पर 1 रन की बढ़त मिली थी।