जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और दूसरा सेशन चल रहा है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 263 रन के जवाब में भारत ने चार विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। यह लायन का चौथा विकेट है। उन्होंने 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (0 रन), कप्तान रोहित शर्मा (32 रन) और केएल राहुल (17 रन) के विकेट लिए।