जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने 3 मार्च 2023 को भारत को 9 विकेट से हराया। चार मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैच भारत ने जीते थे। इस तरह भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। भारत भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में बना हुआ है, लेकिन उसे अब अहमदाबाद में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, नहीं तो पेंच फंस सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले उसने फरवरी 2017 में पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 333 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने उसके बाद से भारत में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले और अब जाकर इंदौर में जीत हासिल कर पाया। इस बीच उसे 4 टेस्ट मैच में हार भी झेलनी पड़ी। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
तीसरे टेस्ट का नतीजा दो दिन और कुछ घंटे में ही निकल आया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन लंच से पहले एक विकेट पर 78 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ट्रेविस हेड 53 गेंद में 49 रन और मार्नस लाबुशेन 58 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। हेड ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, लाबुशेन ने 6 छक्के लगाए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च को शुरू हुआ था। पहले दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए। इस तरह उसने 88 रन की लीड हासिल की। भारतीय टीम दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई और 163 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने महज 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।