IND vs AUS: फैन्स निराश न होए, तीसरा मैच हारने के बाद भी भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का अभी भी है मौका

जनादेश एक्सप्रेस/इंदौर: India vs Australia: इंदौर टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। इंदौर टेस्ट मैच भी पहले दो टेस्ट मैचों की तरह ही तीन दिन में खत्म हो गया, लेकिन इस बार नतीजा भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ के हाथों में जैसे ही कंगारू टीम की कप्तानी आई इस टीम का पूरा रंग ही बदल गया। स्मिथ ने इस मैच में साबित भी किया कि वो क्यों दुनिया के बेस्ट टेस्ट कप्तानों में से एक माने जाते हैं।

भारत को तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार मिली और इस हार से साथ रोहित शर्मा की टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की सपना फिलहाल तो टूट गया, लेकिन दूसरी तरफ इस मैच को जीतने वाली मेहमान टीम फाइनल में पहुंच गई है। वैसे भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।

बेशक टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में हार मिली, लेकिन वो चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और अभी उसके पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका है। हालांकि इसके लिए भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। अब भारत के फाइनल में पहुंचने का गणित थोड़ा उलझ जरूर गया है, लेकिन उम्मीद खत्म नहीं हुई है।

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतना जरूरी होगा साथ ही साथ टीम इंडिया को ये मनाना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को कम से कम एक मैच में हरा दे। वहीं अगर श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दिया तो वो फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि ऐसा संभव होता दिख नहीं रहा क्योंकि न्यूजीलैंड की धरती पर कीवी टीम को हराना इस टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।