NCP के साथ हूं और एनसीपी के साथ रहूंगा’, मेरे बारे में गलत अफवाह मत फैलाओ: अजीत पवार

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। NCP नेता अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं NCP के साथ हूं और रहूंगा। इसलिए मेरे बारे में फैलाई गई अफवाहों को सच ना माना जाए। मैंने किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं। अब सभी अफवाहें बंद होनी चाहिए।
शरद पवार ने अटकलों को किया था खारिज
इससे पहले शरद पवार ने भी ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि किसी ने भी NCP विधायकों की बैठक नहीं बुलाई है। उन्होंने मीडिया में चल रही रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि इन सभी चर्चाओं का कोई महत्व नहीं है।

वहीं, NCP नेता अजित पवार के बगावत की अटकलों के बीच पार्टी नेता अनिल पाटिल ने उनसे मुलाकात की और कहा कि आज मैंने अजित पवार से उस न्यूज के बारे में चर्चा की, जो 2-3 दिन से चल रही थी और पता लगा कि यह सब सच नही है तो इसे रोकना चाहिए क्योंकि आज तक कोई चर्चा दादा और किसी और की नहीं हुई है। हम अजित दादा के साथ हैं और अजित दादा एनसीपी के साथ हैं और आगे भी रहने वाले हैं।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा ये निराधार अफवाहें हैं। मैंने आज सुबह अजित पवार और अन्य NCP नेताओं के साथ बात की है। अगर इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को लगता है कि वे इस तरह की चालों का सहारा लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA)को कमजोर कर सकते हैं, तो वे गलत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *