हरिद्वार: अमित शाह करेंगे पतंजलि यूनिवर्सिटी का उद्घाटन

जनादेश एक्सप्रेस/हरिद्वार । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार यानी आज एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार जाएंगे। यहां वे गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के 113 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा चुकी हैं। इस दौरान शाह को विद्या मार्तंड की उपाधि भी दी जाएगी। इसके बाद गृह मंत्री पतंजलि योगपीठ में यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे।

गृहमंत्री सबसे पहले ऋषिकुल ग्राउंड में सहकारिता विभाग के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद कांगड़ी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। शाम के समय पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा कार्यक्रम में भी अमित शाह जाएंगे। यहां वह योग गुरु रामदेव द्वारा बनाए जा रहे 100 संन्यासी और 500 ब्रह्मचारी कर्मचारियों को संन्यास दिलाएंगे।

हरिद्वार कलेक्टर ने कहा कि अमित शाह को पहले 31 मार्च को जिले का दौरा करना था, लेकिन फिर तारीख को बदलकर 30 मार्च कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री के आने को लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम कर दिए गए हैं।]