गोरखनाथ थाने का भवन बनकर हुआ तैयार

जनादेश एक्सप्रेस/गोरखपुर। गोरखनाथ थाना का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। 17.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन जिले का सबसे आधुनिक थाना है। लोक निर्माण विभाग इसी महीने इसे पुलिस विभाग को सौंप देगा।

गोरखपुर जिले का सबसे आधुनिक गोरखनाथ थाना भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड डिवीजन ने कराया है। 10 हजार स्क्वायर फिट में बने इस भवन का निर्माण कार्य मार्च 2021 में शुरू किया गया था। इसे फरवरी 2023 तक पूरा कर लेना है। इस भवन को बेसमेंट से लेकर पांच मंजिला बनाया जा रहा है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

थाने में महिला-पुरुष लाॅकअप के साथ मीटिंग हॉल बनाया गया है। इसके अलावा कांस्टेबलों के लिए बैरक का भी निर्माण कराया गया है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, इस तरह का थाना भवन पूर्वांचल में कहीं नहीं है। इस भवन के निर्माण में इस बात का ध्यान रखा गया है कि पुलिस के लिए भवन में जिस प्रकार की सुविधाएं जरूरी हैं, वह मिलें। अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

निर्माण प्रखंड कार्यपालन यंत्री अनिल कुमार ने बताया कि गोरखनाथ थाना का भवन बनकर तैयार हो गया है। इसी महीने इसे पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा। इस प्रकार का थाना भवन अभी पूर्वांचल में नहीं है।