जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। कृष्णा नगर इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने अपने एक सहकर्मी पर नशीला चाय पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर सवा लाख रुपये भी ऐंठे और मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि थाने में सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। आदेश होनेे पर 16 फरवरी को कृष्णानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली युवती बीए की छात्रा है। अक्तूबर 2021 में कृष्णानगर सहसोवीर मंदिर स्थित आल्या डेवलपर्स नाम की कंपनी में कस्टमर कॉलिंग की नौकरी शुरू की थी।
दफ्तर में नई बस्ती गौरी निवासी अजय राज भी था। 21 अक्तूबर 2021 की शाम अजय ने स्टाफ के जाने के बाद बहाने से रोक लिया और चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। होश में आने पर पुलिस से शिकायत की बात कही। इस पर आरोपी ने वीडियो व फोटो का डर दिखाकर चुप करा दिया और शोषण करने लगा।
युवती ने वीडियो और फोटो डिलीट करने की बात कही तो दो लाख रुपये मांगे। किसी तरह युवती ने सवा लाख रुपये जुटाकर दे दिए, लेकिन आरोपी ने पांच लाख की और मांग की।पीड़िता के अनुसार, 19 जून 2022 को दफ्तर में ही वीडियो व फोटो डिलीट करने की बात कही तो आरोपी ने मारपीट की। इससे युवती की तबीयत खराब हो गई और भर्ती होना पड़ा।
पीड़िता ने 4 जुलाई 2022 को कृष्णानगर पुलिस से शिकायत की थी, पर कि पुलिस ने टरका दिया। 11 अगस्त को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर डाक के माध्यम से शिकायत की, पर मामला सिफर रहा। अंत में पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि लड़की को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।