जनादेश/देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपनी जीत की खुशी जाहिर करते हुए भाजपा के प्रत्याशी गणेश जोशी ने प्रदेश कार्यालय में बताया कि जिस प्रकार का मोदी मैजिक पूरे देश भर में चल रहा है। उसके चलते उत्तराखंड में भी मोदी मैजिक साफ देखा जा सकता है जिस प्रकार से आंकड़े सामने आ रहे हैं।
भाजपा कांग्रेस से बहुमत से आगे चल रही है साथ ही साथ उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए भी कहा कि वह अपने क्षेत्र मसूरी से लगातार चौथी बार विधानसभा की जीतेंगे। और इसी प्रकार के विकास के कार्य रहेंगे नरेंद्र मोदी और पुष्कर धामी के नेतृत्व में आगे करते रहेंगे।