फेसबुक पर भी अब ब्लू टिक के लिए लगेगा पैसा

जनादेश/डेस्क। ट्विटर के बॉस एलन मस्क की राह पर फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी चलते नजर आ रहे हैं। जिसके तहत मार्क ने ‘फ्री फोकट’ की सर्विसेज बंद करने का ऐलान किया है।यानी ट्विटर के बाद अब फेसबुक पर भी ब्लू टिक चाहिए तो पैसा देना होगा। इस बात की जानकारी मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी हैं। जुकरबर्ग ने लिखा, गुडमार्निंग और न्यू प्रॉडक्ट एनाउंसमेंट ‘इसी हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा और अकाउंट वेरिफाई करवा सकेंगे।

वहीं इस प्रकिया से अकाउंट को एक्सट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी। यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। मेटा वेरिफाइड वेब पर $11.99/मंथ या iOS पर $14.99/मंथ से स्टार्ट होता है। हम इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में और जल्द ही अन्य देशों में रोल आउट करेंगे।

ट्विटर ने भारत में सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी

जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक दिसंबर, 2022 में लॉन्च किया गया था। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने भारत में भी अब सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी है। वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपए हर महीने, जबकि मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति महीने शुल्क देना होगा।

ट्विटर इस वक्त ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए अपने यूजर्स से हर महीने 8 डॉलर चार्ज करता है। एक वैरिफिकेशन बैज और अन्य फायदे भी इससे मिलते हैं। IOS या एंड्रॉयड यूजर्स हर महीने 11 डॉलर रुपए पेड करते हैं। हालांकि यह सुविधा फिलहाल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और पुर्तगाल में दी जा रही है। एलन मस्क के कंपनी टेकओवर के बाद पिछले साल ही नवंबर में यहकंफर्म किया था कि जल्द ही यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।

इंस्टाग्राम पर भी पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को पैसे देकर ब्लू वेरिफेशन बैज दिया जा सकता है। इंस्टाग्राम भी अपने नोटेबल यूजर्स को ब्लू टिक वैरिफिकेशन देता है। इंस्टाग्राम पर यह बैज कंपनी खुद वैरिफिकेशन के बाद देती है, लेकिन अब रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुज़ी की तरफ से दिए गए एक कोड के अनुसार पता चला है कि इंस्टाग्राम में बहुत जल्द ब्लू बैज के लिए पेड वेरिफिकेशन फीचर एड कर सकता है।