एशिया कप के बाद टीम इंडिया में किया जा रहा एक्सपेरिमेंट

जनादेश/नई दिल्ली: एशिया कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया में बड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रहा है। इसकी वजह 16 अक्टूबर से होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप है। बोर्ड इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में बेस्ट कॉम्बिनेशन चुनना चाहता है।

BCCI सूत्र के मुताबिक भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले मैचों के लिए टीम स्क्वॉड में बदलाव होगा। इन दो सीरीज के लिए स्क्वॉड 15 सदस्यों की नहीं, बल्कि 19 मेंबर्स का होगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम 20 से 25 सितंबर के बीच भारत आएगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन 20 मैचों की सीरीज है। साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारतीय दौरे पर आ रही है। 28 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच अफ्रीकी टीम के साथ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज है। सबसे पहले टी-20 मैच खेले जाएंगे।

BCCI चीफ और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को खुद से बेहतर बताया है। गांगुली ने अफगानिस्तान के खिलाफ विराट के बल्ले से आए शतक के बाद कहा- ‘बल्लेबाजी में उसकी स्किल मुझसे ज्यादा है। विराट मुझसे बेहतर बल्लेबाज है। हम दोनों अलग-अलग समय में देश के लिए खेले हैं। कोहली अभी खेल रहे हैं और वो इस खेल में मुझसे बहुत आगे हैं।’