जनादेश एक्सप्रेस/बर्लिन । जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस के कम्प्यूटर सिस्टम में बुधवार को तकनीकी खराबी आई। इसके चलते दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गईं। कंपनी ने अपने बयान में कहा- IT सिस्टम फेल होने से यह दिक्कत हुई है। इसे जल्द दुरुस्त करने की कोशिश जारी है। हम इस मामले की जांच भी कर रहे हैं कि आखिर पूरे ग्रुप के IT सिस्टम पर इसका असर कैसे हुआ।
पिछले महीने अमेरिका में भी इसी तरह की दिक्कत सामने आई थी और इसकी वजह से हजारों फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा- सिर्फ लुफ्थांसा ग्रुप की फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। हम इसे बहुत जल्द ठीक कर लेंगे।
न्यूज एजेंसी से बातचीत में कुछ पैसेंजर्स ने कहा- कंपनी अब हमें बोर्डिंग के लिए पेन और पेपर की मदद से डीटेल्स दे रही है। इसकी वजह यह है कि डिजिटल ऑपरेशन्स फिलहाल नहीं हो पा रहे हैं। लगेज को लेकर खासतौर पर दिक्कत हो रही है।
खास बात यह है कि यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब दो दिन बाद ही जर्मनी के 7 एयरपोर्ट्स के कर्मचारियों ने कुछ मांगों को लेकर हड़ताल करने की धमकी दी है।