8 घंटे की पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

जनादेश एक्सप्रेस/दिल्ली। शराब नीति मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था, जिसके आधार पर उनसे पूछताछ और गिरफ्तारी की गई।

वहीं सीबीआई के दफ्तर पहुंचने से पहले सिसोदिया अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। तो राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और रोड शो करते हुए CBI के ऑफिस पहुंचे। इस रोड शो में उनके हजारों समर्थक भी थे। सभी ने हेडक्वार्टर के पास धरना दिया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के मंत्री गोपाल रॉय समेत सांसद संजय सिंह को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने कहा कि, कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से उन्हें हिरासत में लिया गया है।

दूसरे दौर में हुई पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की है। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर पूछताछ की गई थी।