जनादेश/डेस्क: यूपी में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में डेंगू, चिकनगुनिया, टायफाइड, मलेरिया, वायरल के बीच कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। मंगलवार को शहर में और 14 लोग डेंगू की चपेट में आ गए।
आपको बता दें कि मंगलवार को सर्वाधिक 4 लोग चंदन नगर में मिले। कानपुर रोड के आस-पास की कॉलोनियों में डेंगू के 50 सक्रिय मरीज हैं। इसमें सिल्वर जुबली 2, इंदिरा नगर 3 ,चिनहट 2, टूडियागंज 2, अलीगंज 1 में केस पाए गए। लगभग 1321 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया।
कैसे रोके मच्छरों की ब्रीडिंग
वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।