जनादेश/नई दिल्ली: दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। यहां हर हफ्ते डेंगू के मामले करीब दो गुनी छलांग लगा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसके कुल मामले बढ़कर 295 पहुंच गए हैं। आपको बता देम कि पिछले तीन हफ्तों में डेंगू के 51 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा मलेरिया के भी पिछले हफ्ते 14 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली में हर साल जुलाई से मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने लगती हैं। खासकर डेंगू के मामले इस मौसम में तेजी से बढ़ने लगते हैं। निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने इस साल दिल्ली के मौसम को मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल बताया है। इस साल जुलाई महीने में डेंगू के कुल 26 मामले आए थे, जबकि अगस्त में ये बढ़कर 75 पहुंच गए थे और केवल 10 सितम्बर तक 51 मामले दर्ज किए गए हैं, इस महीने डेंगू के मामले 100 के पार जाने की आशंका है।
मौजूदा तारीख तक साल 2018 में डेंगू के मामले 243, 2019 में 171, 2020 में 131, 2021 में 158 और इस साल 295 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल दिल्ली में डेंगू से भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी। 2021 में 9613 लोग डेंगू की चपेट में आए और 23 लोगों की इसके चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस साल अभी तक राहत की बात ये है कि किसी की डेंगू से मौत नहीं हुई, लेकिन डेंगू के मामले पिछले साल की अपेक्षा तेजी से बढ़ रहे हैं। एमसीडी के अधिकारियों के मुताबिक फॉगिंग बढ़ा दी गई है। बीते एक हफ्ते में इन्होंने 40701 घरों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया है।