जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । दिल्ली मेयर चुनाव 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ही LG को प्रस्ताव भेजकर 22 फरवरी को मेयर चुनाव कराने की मांग की थी। प्रस्ताव को LG ने 2 घंटे बाद ही मंजूरी दे दी।
इसके पहले केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली मेयर चुनाव मामले में LG सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सक्सेना ने सुप्रीम कोर्ट में सच्चाई बताने से रोकने की कोशिश की। LG ने वकील को लेकर सेक्रेटरी को आदेश दिए और SC में दोनों पक्षों के वकील तय किए। LG ने वकील तुषार मेहता को वकील बनाया, जबकि वह पहले से ही हमारी सरकार का केस लड़ रहे थे।
केजरीवाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक ही वकील को दिल्ली सरकार और एलजी का वकील नियुक्त किया गया। LG संविधान को कुचल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उपराज्यपाल के साथ दिल्ली कैसे चलेगी।