दिल्ली शराब घोटाला, सिसोदिया से CBI दफ्तर में पूछताछ जारी

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंच गए हैं। सिसोदिया के घर से निकलते ही झंडा और बैनर लिए समर्थकों ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। CBI दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए।

यहां कुछ देर रुकने के बाद समर्थकों के साथ वे रैली के रूप CBI दफ्तर पहुंचे। सिसोदिया ने खुद को भगत सिंह का अनुयायी बताते हुए कहा कि वो देश के लिए शहीद हो गए थे, हम तो झूठे आरोपों के लिए जेल जाना बहुत छोटी चीज है​।​​​​​​ सिसोदिया को 11 बजे दिल्ली के लोधी रोड पर CBI के हेडक्वॉर्टर पहुंचना था, लेकिन वे करीब 15 मिनट लेट पहुंचे।

CBI की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज सिसोदिया को पूछताछ के लिए CBI हेडक्वॉर्टर बुलाया गया है। मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिसोदिया को अरेस्ट किया जा सकता है। ये बेहद निराशाजनक है।‘ इधर, CBI ऑफिस के बाहर पहुंचे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।