फंदे से लटका मिला कक्षा आठ के छात्र का शव

जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय जोगिया में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिलने से कोहराम मच गया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम व सीओ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

प्रशासन रात में ही पोस्टमार्टम कराना चाह रहा था, लेकिन परिवार के लोगों के विरोध के कारण नहीं हो पाया। परिवार के लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर ज्यादा है कि बिना उन लोगों के पहुंचे शव को फंदे से उतरकर पोस्टमार्टम के लिए सील कर दिया गया। पंचनामा भी उनके गैर मौजूदगी में कर दिया गया।

प्रशासन का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या की है लेकिन परिवार के लोग विद्यालय प्रशासन पर साजिश और हत्या का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि संतकबीरनगर जिले के लहुरादेवा जगदीशपुर निवासी कृष्णा त्रिपाठी (14) पुत्र संजय कुमार त्रिपाठी समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित आश्रमपद्धति विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता था।

पिछले सोमवार को वह अपने घर से स्कूल लौटा था। साथियों की मानें तो शनिवार की शाम वह सभी के साथ खेल रहा था। अचानक अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक कमरा न खुलने पर उसके एक चचेरे भाई और साथियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। मगर दरवाजा नहीं खुला।

इसके बाद सहपाठियों ने खिड़की से देखा तो कमरे के पंखे से मफलर में बंधी कृष्णा की लाश लटक रही थी। इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य प्रमोद ने जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन को दी। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।