अतीक-अशरफ के शव कसारी-मसारी कब्र‍ि‍स्‍तान में होंगे दफन, यूपी में बरती जा रही है सख्ती

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल ले जाते समय मीडिया से बात करने के दौरान हत्या कर दी जो कैमरे में कैद हो गई। उस समय 10 फायर किए गए वहीं अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद । घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर RAF को भी बुला लिया गया है।

अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, अरुण कुमार मौर्य और सनी ने समर्पण कर दिया । अब क्राइम ब्रांच के कार्यालय पर उनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं और न ही अतीक व अशरफ की हत्या का ठोस कारण बताया है। सिर्फ ये कह रहे है कि ये लोगों की हत्या कराने के साथ जमीनों पर कब्जा करते थे, इसलिए मार दिया। पुलिस तीनों को रविवार को ही कोर्ट में पेश कर सकती है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है।

प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्‍या के बाद आज CM योगी सुबह से अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। CMआवास पर DGP के साथ प्रमुख सचिव गृह व अन्‍य अध‍िकारी भी मौजूद हैं। अतीक और अशरफ का पोस्‍टमार्टम पांच डाक्‍टरों का पैनल करेगा। जिसकी पूरी वीड‍ियो ग्राफी भी कराई जाएगी और वहां काफी संख्‍या में फोर्स तैनात क‍िया गया है।


कानपुर पुलिस ने अपील करते हुए कहा, कि किसी ग्रुप में या सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक खबर या संवेदनशील पोस्ट न करें और न ही ऐसा करने वालों का साथ दें अन्यथा इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे क्योंकि अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अतीक-अशरफ की हत्‍या के बाद प्रयागराज में कानून व्यवस्था स्थिति की निगरानी के लिए DGP मुख्यालय द्वारा पांच IPS अधिकारियों को प्रयागराज भेजा जा रहा है।

लवलेश तिवारी के घर की सुरक्षा के ल‍िए फोर्स पहुंचा है। अफसरों ने आते ही घर वालों को सचेत किया और दरवाजा बंद कर के अंदर रहने को कहा गया है। अब मीडिया को भी बाहर निकाल दिया गया है। प्रयागराज के चकिया इलाके में अतीक अहमद और अशरफ की कब्रें उनके पैतृक कसारी मसारी कब्रिस्तान में खोदी जा रही हैं। जहां कल असद को दफनाया गया था।

मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा ,’उमेश पाल हत्याकाण्ड की तरह ही अतीक व भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हत्या हुई। जो यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।

वहीं इस हत्या के बाद सीताराम येचुरी ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा क‍ि, यूपी में बीजेपी योगी सरकार में जंगलराज। इसकी यूएसपी है: मुठभेड़ हत्याएं, बुलडोजर राजनीति और अपराधियों को संरक्षण देना।

अतीक- अशरफ की हत्या के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में CRPC की धारा-144 लागू की गई है। सभी जिलों में पुलिस ने रात में फ्लैग मार्च किया। साथ ही विशेष विमान से डीजीपी आर के विश्वकर्मा, स्पेशल डीजी क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज रवाना हो गए है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर तत्काल ड्यूटी पर पहुंचने के दिए गए निर्देश।

अतीक अशरफ की हत्या पर कांग्रेस का कहना है कि यूपी के साीएम को इस्तिफा दे देना चाहिए। माफिया अतीक के वकील विजय मिश्र ने कहा कि घटना मेरे सामने हुई है। अतीक व अशरफ मेडिकल चेकअप के लिए लाए गए थे। पुलिस की गाड़ी से उतरकर 10 कदम चले तभी उनके ऊपर हमला कर दिया गया। हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे तभी उन्होंने पास से गोली मारी है।

इसके बाद सीएम योगी ने हाई लेवल बैठक रखी जिसमें पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं साथ ही 17 पुलिस वालो कों ससपेंड किया गया। ये कर्मी अतीक की सुरक्षा में तैनात थे। अब शायद प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया जा रहा है। ANI के पत्रकार को भी चोटें आई हैं,मान सिंह नाम के सिपाही को भी गोली लगी है । यूपी में अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *