जनादेश एक्सप्रेस/आजमगढ़। बुधवार सुबह आजमगढ़ जिले के सफा पाठक गांव के पास पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहां शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
रौनापार क्षेत्र के सिरही गांव निवासी उदयभान (25) और बृजेश (40) बुधवार सुबह एक ही साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने बघावर जा रहे थे। उदयभान साइकिल चला रहा था और बृजेश पीछे बैठा था। बघावर-गोसाई की बाजार मार्ग पर सपहा पाठक गांव के पास सामने से आ रहे पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में उदयभान की मौके पर ही मौत हो गई तो बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बृजेश को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उदयभान चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना की जानकारी घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।