सीएसडी कैंटिन प्रकरण- पूर्व फौजियों का सम्मान बड़ा ,तो शराब के लिए हंगामा क्यो खड़ा ?

” सीएसडी कैंटिन प्रकरण मामला रुकने के बजाय और तूल पकड़ाने की कोशिश की जा रही है , कल दिनांक 10/05/2023 को पूर्व सैनिकों की बैठक की चर्चा दुर्भावना से ग्रसित प्रतीत होती नजर आ रही है , जो देश के जवानों का अपमान है , हम यह अपील करते है कि फौजियों के देश की जनता के नजरो में बड़ा सम्मान है उसे युही , शराब के बवाल में उलझा कर खराब न करे ।”

कैंटिन मामला केवल शराब के लिए उठा जो न्यायोचित नही था

विदित हो कि विगत कुछ दिनों पूर्व सीएसडी कैंटिन में कुछ फौजियों के द्वारा शराब को लेकर हंगामा किया गया जिसके अंतर्गत कैंटिन में ताला जड़ के प्रदर्शन किया गया था , इस कड़ी में कैंटिन में बंद एक महिला का गर्भपात हो गया था , उसके उपरांत कैंटिन प्रबंधन के कर्नल दत्त के द्वारा कोतवाली में दी गयी तहरीर पर कुछ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया , वजाय मामले को आपस मे निपटाने के कुछ फौजी संगठन इस को बड़ा मुद्दा बनाने की जुगत में लगे है जो एक फौजी को शोभा नही देता फौजियों की समस्या इस प्रकार आम जनता तक नही जानी चाहिए वह भी तब जब विवाद मामूली शराब के लिए हो । फौजी की इमेज आज हिंदुस्तान के हर नागरिक के नजर में रियल हीरो की है इसे युही चंद स्वार्थी लोगो के लिए समाज मे उछालना फौजियों के सम्मान के लिए भविष्य में घातक होगा ,वेहतर है कि इसे रोड पर न लाते हुए आपस सुलझाने का प्रयास हो