जनादेश/नई दिल्ली: चुनावी अधिकार निकाय एडीआर ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में शपथ लेने वाले 45 नए मंत्रियों में से 22 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और उनमें से ज्यादातर गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश इलेक्टोरल वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने मुख्यमंत्री सहित 53 मंत्रियों के हलफनामों की जांच की है।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 (49 फीसदी) मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और 20 (44 फीसदी) मंत्रियों ने अपने खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। संस्थान के अनुसार, जिन 45 मंत्रियों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया, उनमें से 39 (87 फीसदी) करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 90 लाख रुपये आंकी गई है। इन 45 मंत्रियों में से पांच महिलाएं हैं। एडीआर ने कहा कि नौ (20 प्रतिशत) मंत्रियों ने आठवीं और बारहवीं कक्षा के बीच अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित की है, जबकि 36 (80 प्रतिशत) मंत्री स्नातक हैं।