जनादेश/डेस्क: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लगातार जारी है। इस बीच भारत के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से कोरोना मामलों में लगातार गिरावट जारी है और एक्टिव केसों की संख्या भी कमी देखने को मिल रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,108 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 5,675 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब 45,749 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। वहीं संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत पहुंच गई है। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 528216 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। यह कुल संक्रमण की 1.19 प्रतिशत है।
इसके अलावा देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 2,15,67,06,574 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,25,881 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।