Cong अध्‍यक्ष पद पर राहुल का 1 साल, बोले-पार्टी को और मजबूती दूंगा

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी एक साल पूरा कर चुके हैं. इस मौके पर राहुल ने पार्टी को और ज्‍यादा मजबूत और संगठित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

कांग्रेस प्रमुख के रूप में निर्विरोध चुने जाने के बाद राहुल गांधी ने एक साल पहले, 16 दिसंबर को दिल्‍ली के अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में अपनी मां सोनिया गांधी से नई जिम्मेदारी ली थी.

एक साल पूरा होने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने की पहली सालगिरह पर मैं पार्टी को मजबूत, एकजुट और उज्‍ज्‍वल बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराता हूं.”

उन्होंने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘आप लोगों से मिली बधाई संदेशों से मैं बहुत खुश हूं. प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

1 साल में कांग्रेस ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

2014 के बाद केंद्र की सत्ता हाथ से जाने के बाद कांग्रेस को लगातार कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पिछले एक साल में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपनी खोई हुई जमीन को फिर हासिल करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. हाल ही में कांग्रेस ने बीजेपी को उसके गढ़ छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 3-0 से हराया. एक साल में राहुल गांधी के लिए ये बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ और भूपेश बघेल 17 दिसंबर को शपथ अपने पद की शपथ लेंगे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्ष के बड़े नेताओं के मौजूद रहेंगे.

राहुल गांधी बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की पूरी कोशिश में लगे हैं. इसका एक नमूना 17 दिसंबर को तीनों राज्यों के शपथग्रहण समारोह में देखने को मिल सकता है.

कुछ ही महीनों बाद देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जनता के बीच कांग्रेस की अचानक इतनी लोकप्रियता बढ़ना बीजेपी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.