जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रविवार को आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय पहुंचे हैं।CBI की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जो सवाल पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे। भाजपा के लोग तो कह रहे हैं कि वे CBI कंट्रोल करते हैं।”
इस बीच, पुलिस ने कश्मीरी गेट और लाडो सराय में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं व विधायक सोमनाथ भारती और कई निगम पार्षद को भी हिरासत में लिया है। जो केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में थे जिसके चलते कई मिनट तक रोड जाम रहा। साथ ही पुलिस ने CBI मुख्यालय के अलावा लगभग पूरी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद के प्रबंध किए हैं।
पंजाब के CM भगवंत मान, पार्टी के सांसद राघव चड्डा और विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल CM केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में CBI मुख्यालय के पास धरने पर बैठे है , उनसे खास बातचीत में AAP के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ‘जिस तरह से कंस को पता था कि भगवान श्रीकृष्ण ही उनका अंत करेंगे और इसलिए कंस ने हर संभव प्रयास किया, षडयंत्र रचा कि श्रीकृष्ण को हानि पहुंचाई, लेकिन उनका बाल भी बांका नहीं कर पाए। उसी तरह आज BJP जानती है कि उनका पतन AAP के हाथों होगा।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है, “BJP ने देखा कि केजरीवाल कर्नाटक भी जा रहे हैं, मध्य प्रदेश भी जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ भी हो आए। गुजरात में भी इनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी, यह सब देखकर आज उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बुला लिया। दो शाह बैठे हैं एक अमित शाह और एक तानाशाह, वे हर दिन फरमान जारी करते हैं।” CM केजरीवाल से आज होने वाली पूछताछ को लेकर कई स्तर की जांच के बाद CBI मुख्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर प्रवेश दिया जा रहा है। मुख्यालय के आसपास बैरिकेडिंग कर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर भारी पुलिस बल तैनात है। केजरीवाल के आवास जाने वाले दोनों रास्ते बंद किए गए हैं, केवल स्थानीय निवासियों और मीडिया को अपनी पहचान दिखाकर पैदल जाने की अनुमति है। पुलिस ड्रोन से भी नजर रख रही है।
दिल्ली पुलिस खुफिया विभाग को कल शनिवार सूचना मिली है कि AAP के नेता रविवार को दिल्ली के कुछ प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक जाम करने के प्लान से धरने पर बैठ सकते हैं। इसके मद्देनजर आला अधिकारियों ने सुबह छह बजे से अपने अपने इलाके में गश्त तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक और सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि अपने-अपने जिले से संयुक्त आयुक्त और डीसीपी पूरी तरह नजर रखें। कहीं भी आप कार्यकर्ता द्वारा कानून अपने हाथ में लेने पर उसके साथ बेहद सख्ती से निपटे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सीबीआई मुख्यालय जाने के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में कहीं भी न तो सड़क बंद रहेगी और न ही डाइवर्जन। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि केजरीवाल जिन रूटों से सीबीआई मुख्यालय जाना चाहे जा सकते हैं।
सुबह 4-6 बजे के बीच ही चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी। वहीं ट्रफिक पुलिस ने सुबह 7 बजे राजधानी के सभी प्रमुख चौराहों जैसे आनंद विहार, राजोकरी, लाडो सराय, टिकरी,सिंधु बार्डर, मुकरबा चौक, बुराड़ी चौक, आदि पर काफी संख्या में ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती कर दी। साथ ही CBI मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एक हजार जवानों को तैनात किया गया है। यहां तक की पल-पल की वीडियो रिकार्डिंग भी करवाई जाएगी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के स्तर पर व्यापक तैयारी की गई है। चूकि रविवार होने की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा न होने की संभावना है, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शन की वजह से कुछ सड़कों पर जाम लग सकता है। इससे निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
साथ ही भाजपा द्वारा सुबह 11 बजे राजघाट पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए कहा है। यहां भी दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।