झारखंड के पलामू में दो समुदायों के बीच झड़प

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । झारखंड के पलामू में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद शिवरात्रि पर तोरणद्वार बनाने को लेकर हुआ है। जिसको लेकर दो समुदायों के बीच पहले बहस हुई, फिर देखते-देखते पत्थरबाजी होने लगी। घटना के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इलाके में धारा 144 लगाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, अभी तक किसी के गिरफ्तारी नहीं हुई है।