जनादेश/नई दिल्ली: CBSE Board Exam 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कहा है कि अगर कोई छात्र प्राइवेट मोड में सीबीएसई दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देना चाहता है तो वह आनलाइन आवेदन कर सकता है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई के अनुसार, 30 सितंबर तक फार्म भरे जाएंगे। ऐसे में इच्छुक छात्रों को चाहिए कि शीघ्र आवेदन भर दें। यह तिथि और विस्तारित होगी या नहीं इस बारे में अभी कोई सूचना बोर्ड की ओर से नहीं दी गई है।
CBSE Board Exam 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कहा है कि अगर कोई छात्र प्राइवेट मोड में सीबीएसई दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देना चाहता है तो वह आनलाइन आवेदन कर सकता है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई के अनुसार, 30 सितंबर तक फार्म भरे जाएंगे। ऐसे में इच्छुक छात्रों को चाहिए कि शीघ्र आवेदन भर दें। यह तिथि और विस्तारित होगी या नहीं इस बारे में अभी कोई सूचना बोर्ड की ओर से नहीं दी गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मानें तो फरवरी में CBSE की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इसकी तैयारी चल रही है। हालांकि इसकी अभी विधिवत घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा कि 15 फरवरी से परीक्षा ली जाएगी। इस बात की घोषणा बोर्ड की ओर से आनेवाले दिनों में की जाएगी। बोर्ड के अनुसार, फिलहाल वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षाओं के लिए 17 सितंबर से आनलाइन आवेदन मांगा जा रहा है। प्राइवेट छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए तमाम विवरण cbse.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों को इसे पूरी तरह से पढ़ लेना चाहिए। कहीं कोई डाउट हो तो तुरंत संपर्क साधना चाहिए। बिना विवरण पढ़े आवेदन करने से छात्रों को बचना चाहिए।
पंजीयन के लिए सर्वप्रथम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को ओपेन कीजिए। इसके बाद आपको सीबीएसई के मुख्य पृष्ठ पर प्राइवेट स्टूडेंट लिंक नजर आएगा। इस पर आप क्लिक कीजिए। इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा। यहां पर आपको कंटीन्यू का आप्शन दिखेगा। इसपर आप क्लिक कीजिए। इसके बाद आपको आवेदन नंबर और अपना रोल नंबर यहां दर्ज करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद अब आपको मांगी जा रही अन्य जानकारी भरते जाना है। ध्यान रखें यहां कई जगह आपको डाक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको कंफर्म पेज डाउनलोड करना है। इसे अपने पास सुरक्षित रखें।
जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की ओर से दोनों परीक्षाओं के निए जल्द हरी सैंपल पेपर जारी किया जाएगा। इसे स्टूडेंट पढ़कर अपनी तैयारी को अंजाम दे सकते हैं। प्रस्तावित परीक्षाओं में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए यह जारी किया जाता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी इसकी तारीख घोषित नहीं की है। जल्द ही इसकी तिथि घोषित होने की उम्मीद जताई गई है। यह सैंपल पेपर आप cbseacademic.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।