जनादेश/डेस्क: बॉलीवुड की अवेटिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ जमकर बवाल मचा रही हैं। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं #boycottbollywood के बाद डायरेक्टर और कलाकारों की जान फिल्म की कमाई को लेकर हलक में अटकी हुई थी। लेकिन अयान मुखर्जी को महाकाल का ऐसा आशीवार्द मिला की फिल्म अच्छा कर गई। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा समर्थित फिल्म ने रविवार को ठीक-ठाक क्लेक्शन किया।
वहीं ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन की बात करें तो तीसरे दिन लगभग ₹41-42 करोड़ की कमाई की जबकि दूसरे दिन ₹37 करोड़ की कमाई की। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की। ट्रेड एक्सपर्ट इसके 250 करोड़ तक जाने की उम्मीद कर रहे हैं। दरअसल छुट्टी वाले दिन रिलीज़ नहीं होने के बावजूद ब्रह्मास्त्र ने लगभग 35-36 करोड़ के क्लेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की थी। इस फिल्म ने रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग संजू के शुरुआती दिन के आंकड़ों को भी पछाड़ दिया है। जिसने 2018 में पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ब्रह्मास्त्र ने दुनिया भर में अपने पहले दो दिनों में 160 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि फिल्म की लोकप्रियता देखते हुए कई सिनेमाघरों में काफी शो चलाए जा रहे हैं।