जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । मेघालय और नागालैंड में इसी महीने 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके लिए BJP ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि “मुझे यहां उपस्थित होकर और मेघालय के लिए घोषणापत्र पेश करते हुए खुशी हो रही है। मेघालय संस्कृति और परंपराओं से समृद्ध राज्य है। राज्य के समृद्ध होने की बहुत गुंजाइश है, और हम भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं। विकास के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा है और मेघालय भी इससे निपटने की कोशिश कर रहा है।”
इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि “स्पीड, स्केल और स्किल तीन पहलू हैं जिन्हें अच्छी तरह से प्रबंधित किया जाना है। हमें राज्य के लिए बड़ी कल्पना करनी है – हम ‘𝐌𝐞𝐠𝐚 𝐌𝐞𝐠𝐡𝐚𝐥𝐚𝐲𝐚’ की आकांक्षा रखते हैं। हमने मेघालय में 7वां वेतन आयोग लागू करने का फैसला किया है। हम किसानों के लाभ के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत वार्षिक वित्तीय सहायता को 2,000 रुपए तक बढ़ाएंगे।”
मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जिसके नतीजे 2 मार्च को आएंगे। BJP मेघालय के सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इससे पहले 2018 में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी। हालांकि उस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें हासिल की थी।