जनादेश/डेस्क: उत्तराखंड में घोटाले खत्म होनें का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ UKSSSC पेपर लीक का मामला गर्माया हुआ हैं। वहीं विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर भी लोगों के अंदर आक्रोष देखने को मिल रहा हैं।
इसी बीच उत्तराखंड बेरोज़गार संघ की प्रेसवार्ता के दौरान कहा गया हैं कि बेरोज़गार संघ भर्ती घोटालों को लेकर करेगा बड़ा प्रदर्शन करेगा। साथ ही इस प्रदर्शन में बड़े नेता भी शामिल होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान कहा गया हैं कि हमारे पास सफेदपोश लोगों के नाम जो भर्ती धांधली में शामिल हैं। यदि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो सबके सामने सफेदपोशों के नाम रखें जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, यह बड़ी रैली 7 सितंबर को देहरादून में होगा। इस दौरान स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई जाएगी। साथ ही अन्य भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग भी होगी। 30 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण पर सरकार से अध्यादेश लाने की मांग। और पेपर प्रिंटिंग का कार्य आयोग के भीतर कराए जाने की मांग होगी। हालांकि एक विशेष समिति की निगरानी में प्रिंट होना चाहिए प्रश्नपत्र।