बद्रीनाथ हाईवे : डेंजर जोन से नहीं गुजरेंगे श्रद्धालु

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून। बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थयात्रियों को इस बार डेंजर जोन से नहीं गुजरना पड़ेगा। यात्रा के समय सबसे अधिक परेशानी करने वाले हेलंग से जोशीमठ क्षेत्र में ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत हाईवे को चौड़ा करने का काम लगभग पूरा हो चुका है।

यहां एक किलोमीटर हिस्से में ही हिल कटिंग का काम शेष बचा है। पांडुकेश्वर से आगे खचड़ा नाले में ब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस पर 15 अप्रैल से आवाजाही शुरू हो जाएगी। वहीं, लामबगड़ नाले का अभी तक भी ट्रीटमेंट न होने से इस बार भी तीर्थयात्रियों को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बीआरओ कमान अधिकारी मेजर आईना का कहना है कि बदरीनाथ हाईवे को हेलंग से बदरीनाथ धाम तक सुरक्षित बनाया जा रहा है। सेलंग, झड़कुला और जोगीधारा के पास हाईवे का चौड़ीकरण कार्य अंतिम चरण में है।

खचड़ा नाले में ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। यहां 15 अप्रैल तक काम पूर्ण कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। लामबगड़ नाले पर भी ब्रिज निर्माण प्रस्तावित है। फिलहाल यहां ह्यूम पाइप डालकर हाईवे को सुगम बनाया जाएगा।