स्कूल बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

जनादेश एक्सप्रेस/वाराणसी। वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के सिंहपुर रिंग रोड पर बुधवार दोपहर स्कूल बस की टक्कर से एक ऑटो चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के भीतरी गांव निवासी आनंद सिंह केराकत से बनारस के बीच ऑटो चलाता था। बुधवार दोपहर सवारी लेकर हरहुआ की तरफ से सिंहपुर सारनाथ की ओर आया था। सवारी उतारने के बाद ऑटो लेकर वापस जाने लगा। इसी दौरान सिंहपुर रिंग रोड पर सामने से आ रही स्कूल बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में चालक आनंद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना स्थल पर पहुंचे भीतरी गांव के ग्राम प्रधान विपिन सिंह ने बताया कि आनंद ने दो दिन पहले ही लोन पर नया ऑटो निकाला था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। चार बेटियों और एक बेटे में से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पत्नी पिंकी समेत अन्य बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।