जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । शहर के परसराम नगर स्थित सरकारी एलिमेंटरी स्कूल की चारदीवारी ताेड़कर स्कूल की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वाली दंपती व उसके बेटे के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हालांकि, आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर निर्मला देवी हैड टीचर सरकारी एलिमेंटरी स्कूल परसराम नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 22 फरवरी को जिला प्रशासन की हाजिरी में स्कूल की नई चारदीवारी की गई थी।
लेकिन बीती 4-5 मार्च की मध्यरात्रि को आरोपित माणक चंद, उसके पिता कैलाश कुमार व मां निर्मला देवी निवासी दुबे कालोनी बठिंडा ने स्कूल की नई चारदीवारी तोड़कर स्कूल की सरकारी जमीन पर अपना कब्जा करने की कोशिश की।
पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद तीनों आरोपितों पर सरकारी प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में एक महिला समेत दो लोगों पर केस दर्ज कर महिला को काबू कर लिया। थाना सिविल लाइन की महिला पुलिस कर्मचारी बलजीत कौर ने रिंग रोड के हनुमान मंदिर के पास एक महिला को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। महिला की पहचान माडल टाउन वासी नीतू के तौर पर हुई।
इसके अलावा थाना थर्मल के एसआई दिलबाग सिंह ने सूचना के आधार पर हरदेव नगर में एक घर में छापामारी के दौरान दो किलो गांजा बरामद किया गया, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान हरदेव नगर वासी सलीम के तौर पर हुई है।