असद अहमद के जनाजे में नहीं शामिल होगा अतीक

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद के लिए गुरुवार का दिन बेहद मुश्किलों भरा रहा, एक तरफ तो UPSTF ने उसके बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने उसकी सात दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी।

जिस प्रयागराज में कभी अतीक के नाम का सिक्का चलता था, गुरुवार को जब वह कोर्ट में सुनवाई के बाद निकला तो उसके ऊपर जूते, चप्पल और बोतलें फेंकी गईं। पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था। अब अतीक से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लिया है। इस दौरान अतीक को धूमनगंज थाने में रखा जाएगा और सुरक्षा को मद्देनजर ऱखते हुए इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है और आस पास के सभी रास्तों पर नाके लगा दिए गए हैं। वहीं, थाने में एसीपी और डीसीपी भी पूछताछ के लिए मौजूद हैं।

असद और गुलाम के मारे जाने के बाद उनके शव को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा है और कॉलेज के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई दी गई। आज सुबह दोनो के शव  को प्रयागराज लाया जा रहा है।

वहीं उमेश पाल हत्याकांड में बाकी आरोपीयों में से एक गुड्डु मुस्लिम की अजमेर में लोकेशन मिली है जिसको यूपी STF ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी आधिकारीक सूचना नहीं मिली है।