24 अप्रैल को SC में होगी अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की सुनवाई

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद भाई अशरफ की हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा। साथ ही, यूपी में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग पर भी शीर्ष अदालत सुनवाई करेगी। दायर याचिका में शीर्ष अदालत के पूर्व जज की निगरानी में कमेटी बनाने की मांग की गई है। यह याचिका वकील विशाल तिवारी ने दायर की है।

इसके साथ ही, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी हत्याकांड की CBI से जांच कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट से इस हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग करते हुए कहा है कि मामले की तह तक जाने के लिए CBI से जांच कराना बहुत जरूरी है।

बता दें, प्रयागराज में 15 अप्रैल की देर रात काल्विन अस्पताल ले जाते समय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की थी और तीनों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया।

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने हत्याकांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन के बाद सोमवार को तीन सदस्यीय विशेष जांच दल यानी SIT का गठन किया है। DGP आरके विश्वर्मा ने इस जांच दल की निगरानी के लिए ADG भानु भाष्कर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। यूपी सरकार अतीक हत्याकांड को लेकर बेहद गंभीर है।

नैनी सेंट्रल जेल में अतीक का बेटा अली और उसके गुर्गे बंद हैं, इसलिए अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को सोमवार को नैनी से प्रतापगढ़ जेल भेजा और बाकी कैदियों से अलग रखा गया है। डिप्टी जेलर और दर्जन भर हवलदार अलग से उनकी निगरानी कर रहे हैं। CCTV से भी बैरक पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *