जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली: उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उनका फोन टैप हुआ या नहीं, लेकिन जो लोग सच बोलते हैं, उनकी आवाज को एजेंसियां दबा रही हैं।
Pegasus Spyware: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में फोन टैपिंग को लेकर दिए गए बयान पर देश में सियासत शुरू हो गई है। तमाम दलों के नेता राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राहुल गांधी ने बयान पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल के नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ फिर एकबार हुआ है। ये रोने धोने का काम राहुल गांधी विदेशी धरती पर एकबार फिर कर रहे हैं। नतीजे क्या आएंगे ये उनको पता था और ये पेगासस कहीं और नहीं उनके दिल और दिमाग पर बैठा हुआ है।
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा, “पेगासस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की क्या मजबूरी थी कि जो राहुल गांधी ने अपना मोबाइल फोन जमा नहीं करवाया… और वो नेता जो भ्रष्टाचार के चलते बेल पर है। ऐसा क्या था उनके मोबाइल फोन पर जो उनको अपना छिपाने की जरूरत पड़ी। वो और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल फोन क्यों जमा नहीं करवाया। “
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनियाभर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत के प्रति जो मान सम्मान बढ़ा है, वो आज कोई और नहीं दुनियाभर के नेता कहते हैं। राहुल गांधी किसी और की नहीं, कम से कम इटली के PM और वहां के नेताओं की तो सुन लेते।
उन्होंने आगे कहा, “क्या कहा इटली के PM ने, ये कहा कि दुनियाभर में मोदी जी को जितना प्यार मिलता है, जो एक लोकप्रिय नेता के रूप में वो उभरे हैं। उनको एक बड़े नेता के रूप में स्वीकारा है। ये शायद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं कर पाती। न वो लोगों को मैनडेट स्वीकार कर पाए। एक के बाद लगातार दूसरी हार को शायद राहुल गांधी बर्दाश्त नहीं कर पाए। कल के नतीजे दिखाते हैं कि कैसे लोगों ने नरेंद्र मोदी में बार-बार अपना विश्वास व्यक्त किया है।”
राहुल गांधी ने पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “बार-बार झूठ बोलना। विदेशी धरती, विदेशी दोस्तों, विदेशी एजेंसियों का इस्तेमाल करना, ये आदत भी बन गई है और भारत को बदनाम करने की आदत बन गई है। ये नफरत राहुल गांधी जी के पीएम के खिलाफ तो हो सकती है लेकिन देश को बदनाम करने की जो साजिश बार-बार विदेशी धरती से जो होती है, यह अपने आप में प्रश्न खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।”
आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) से जब मीडिया ने राहुल गांधी के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “यह बहुत संभव है क्योंकि आज दुनिया भर में हर कोई जानता है कि हमारे देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। मुझे नहीं पता कि उनका फोन टैप किया गया था या नहीं, लेकिन जो सच बोलते हैं, उनकी आवाज एजेंसियों के जरिए दबाई जा रही है।