जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और शहर की पुलिस को नोटिस जारी किया जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल ने जो याचिका दायर की थी उस पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी। उनके खिलाफ कथित रूप से हमला करने और एथलीट से पैसे मांगने के लिए इस साल फरवरी में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी। जब मुंबई के एक होटल के बाहर सपना गिल और उनके दोस्तों का शॉ व उनके दोस्तों के साथ सेल्फी लेने पर विवाद हो गया था तब सपना ने पृथ्वी के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी।
जस्टिस S.B.शुक्रे और M.M साठे की डिविजन बेंच ने गुरुवार को पुलिस और शॉ को उनके खिलाफ FIR रद्द करने की याचिका पर नोटिस जारी किया और मामले की सुनवाई जून के लिए स्थगित कर दी।
गिल के वकील अली काशिफ खान का बेंच से कहना है कि, “पुलिस ने मुंबई के क्रिकेटर से हाथ मिलाया और सपना गिल के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया” और अंधेरी में होटल के अंदर से सीसीटीवी फुटेज हासिल करने और सुरक्षित रखने के लिए पुलिस को निर्देश देने की मांग की, ताकि यह दिखाया जा सके कि हाथापाई से पहले असल में क्या हुआ था। गिल ने याचिका के द्वारा पुलिस को निर्देश देने की भी मांग की कि मामले में उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल नहीं किया जाए।
बता दें कि पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों के साथ एक होटल में डिनर करने गए थे। तब सपना गिल और उनके दोस्तों ने क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने की मांग की थी। पृथ्वी ने पहली बार में सेल्फी के लिए हां कर दी थी लेकिन उनके दोस्तों ने मैनेजर से बात करके प्राइवेसी बरकरार रखने का आग्रह किया। इस बीच सपना और उसके दोस्त दोबारा क्रिकेटर से सेल्फी लेने को कहने लगे तब पृथ्वी ने इंकार कर दिया। फिर सपना के दोस्तों ने पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार का पीछा किया और उसमें तोड़फोड़ की। रिपोर्ट्स में कहा गया कि पृथ्वी और उनके दोस्तों को ब्लैकमेल करके पैसे मांगने की धमकी भी दी गई। कुछ वीडियोज सामने आए, जिसमें आपस में मारपीट के दृश्य भी देखने को मिले।
पृथ्वी शॉ का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर ने अब तक चार मैचों में हिस्सा लिया और केवल 34 रन बना सके हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनके खराब फॉर्म से चिंतित है साथ ही उनका प्लेइंग 11 में अपनी जगह को बरकरार रखना मुश्किल हो रहा है।