अंकिता के पिता हुए तिरंगा यात्रा में शामिल, हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

जनादेश/गदवल: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लोगों का आक्रोश धमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर अंकिता के घर डोभ श्रीकोट से तिरंगा यात्रा की शुरूआत की।

इस दौरान अंकिता के पिता भी अपने घर से यात्रा के साथ डोभ श्रीकोट बाजार तक पहुंचे।  यह यात्रा वंतरा रिसोर्ट तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान लोगों ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई। यात्रा के संयोजक एवं डीएवी कालेज देहरादून के पूर्व छात्रसंघ सचिव नरेंद्र शर्मा, युवा नेता नितिन बिष्ट, ग्राम प्रधान रेवडी गजेंद्र सिंह ने बताया कि अंकिता के साथ पूरा देश खड़ा है।  हत्या में शामिल सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाने व सीबीआई जांच की मांग को लेकर यात्रा की जा रही हे।  बताया कि इसमें विभिन्न छात्र संगठन, सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन व बड़ी संख्या में आमलोग हिस्सा ले रहे है।