जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। सूडान की राजधानी खार्तूम में एक भारतीय नागरिक की मौत का मामला सामने आया है। खार्तूम में हिंसा के दौरान गोली लगने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। जिस पर भारतीय दूतावास ने कहा कि मृतक अल्बर्ट ऑगस्टीन सूडान में दल समूह की एक कंपनी में काम कर रहा था और एक दिन पहले गोली लगी थी, वहीं, भारतीय नागरिक की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि खार्तूम में एक भारतीय नागरिक की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। दूतावास परिवार को पूरी सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि खार्तूम में स्थिति एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। हम उस देश के विकास की निगरानी करना जारी रखेंगे।
मामला यह है कि सूडान में तख्तापलट जैसे हालात बन गए हैं। यहां सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली जिसमें कई लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, सूडान के हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने और घरों पर रहने की सलाह दी है।
आंकड़ों के अनुसार, सूडान में भारतीयों की संख्या लगभग 4,000 है, जिनमें 1,200 ऐसे हैं जो दशकों पहले यहां बस गए थे। बता दें कि सूडान की सेना ने अक्टूबर 2021 में एक तख्तापलट के बाद सत्ता पर कब्जा कर लिया था।