जनादेश एक्सप्रेस/मुंबई: मुकेश अम्बानी का टरगेट भारत के बढ़ते कंज्यूमर मार्केट में हेल्थकेयर को सस्ता और ब्रॉडर बनाना है।जिसके तहत मुकेश अंबानी का रिलायंस ग्रुप कुछ ही दिनों में 145 डॉलर यानी 12,000 रुपये की जीनोम टेस्टिंग किट की प्लानिंग कर रहा है।
टेलीकॉम और रिटेल के बाद अब मुकेश अम्बानी हेल्थ सेक्टर की तकदीर बदलने की तैयारी कर रहे हैं। वो दुनिया की सबसे सस्ती टेस्टिंग किट लेकर आने वाले हैं जो बीमारी का पता लगाने में कारगर साबित होगी। ऐसी किट पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन अंबानी की किट मार्केट की मौजूदा कीमतों से 86 फीसदी सस्ती होगी। वास्तव में इस टेस्टिंग का नाम Genome Testing हैं। जिसके साथ मुकेश अंबानी का रिलायंस ग्रुप जैनेटिक मैपिंग बिजनस में एंट्री लेगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी हेल्थ सेक्टर में किस तरह से एंट्री करने जा रहे हैं।